CG News: खेलते खेलते मौत, कोयला लदा ट्रेलर मासूम को कुचलकर भागा, सड़क हादसे में मासूम की हुई मौत
डॉक्टर के ढाई साल के मासूम बेटे को घर के सामने खेलते हुए ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
CG News
CG News: बिलासपुर। घर के सामने खेल रहे ढाई साल के मासूम को कोयले से लदे ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे में मासूम की मौत हो गई। बालक के पिता डॉक्टर हैं। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
यह दु:खद घटना बीती रात 9 बजे लालखदान मस्जिद के सामने हुई। सहारा डेंटल क्लीनिक के संचालक डॉक्टर इकबाल अली का मेन रोड पर घर है। उनके घर के पास ही उनके एक अन्य भाई सरफराज अली किराना दुकान चलाते हैं। डॉ इकबाल अली का ढाई वर्षीय पुत्र इफजान अली उर्फ टीपू कल रात 9 बजे घर से बाहर निकल कर सड़क पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान महमंद बाईपास की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कोयला से लदे ट्रेलर ने मासूम इफ़जान को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चों का चिल्लाना सुन मासूम के घरवाले मौके पर पहुंचे तो उन्हें इफजान अली लहूलुहान सड़क पर मिला। साथ खेल रहे अन्य बच्चे ने बताया कि ट्रेलर ने इफ़जान पर गाड़ी चढ़ा दी और भाग गया, तब मोहल्ले के लोगों ने पीछा कर ट्रेलर को रोका और पुलिस बुलाकर उसे तोरवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इधर परिजन बच्चे को लेकर शिशु भवन अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। इधर परिजनों का दु:खद हादसे के बाद रो रो कर बुरा हाल है।
हिरासत में लिए गए ड्राइवर ने पूछताछ में अपना नाम चैतराम कंवर उम्र 29 साल निवासी ग्राम करमा थाना सीपत बताया है। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है।