Jagdalpur News: खेलते-खेलते पत्थर खदान के गड्ढे में डूबे बच्चे, दो मासूमों की मौत, विभाग पर लापरवाही का आरोप

Jagdalpur News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे दो मासूमों की जान चली गयी. रविवार को पत्थर खदान में खेलते-खेलते दो बच्चे डूब गए. डूबने से दोनों की मौत हो गयी. दोनों के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

Update: 2025-08-04 03:44 GMT

Jagdalpur News

Jagdalpur News: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे दो मासूमों की जान चली गयी. रविवार को पत्थर खदान में खेलते-खेलते दो बच्चे डूब गए. डूबने से दोनों की मौत हो गयी. दोनों के शव को बाहर निकाल लिया गया है.

दो बच्चों की मौत 

घटना जगदलपुर जिले परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव की है. मृतकों की पहचान संदीप नाग (5 वर्ष) और जय श्री ( 6 वर्ष) के रूप में हुई है. दोनो भाई बहन भाई-बहन रविवार को खेलते-खेलते खदान की ओर चले गए थे. दोनों गड्ढे में नहाने लगे. नहाते नहाते गहराई में पहुंच गए. और डूबने लगे.

इस घटना में दोनों बच्चों संदीप नाग (5 वर्ष) और जयश्री (6 वर्ष) की डूबने से मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के लोग पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया. दोनों बच्चों के शव को निकलकर पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. 

घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका आरोप है प्रशासन और खनन विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. खुले गड्ढों और खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं है. उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. पुलिस भी ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


Tags:    

Similar News