CG News: इंस्पेक्टर का पैर छूते वीडियो वायरल... पहले सैल्यूट, फिर जूता-टोपी उतारकर बाबा के छुए पैर...

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंस्पेक्टर का पैर छूते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वर्दी पहने टीआई, जूता-टोपी उतारकर पैर छूते नजर आ रहे हैं।

Update: 2025-12-25 14:17 GMT

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक इंस्पेक्टर का बाबा के पैर छूते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में इंस्पेक्टर साहब वर्दी पहने बाबा के पैर छूते नजर आ रहे हैं। वीडियो रायपुर के माना स्थित एयरपोर्ट का है। वायरल वीडियो 0ः57 सेकेंड का है।

दरअसल, आज से दुर्ग के भिलाईनगर जिले में बाबा बागेश्वर धाम में पंडित आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जयंती के अवसर पर हनुमंत कथा का आयोजन स्टेडियम के समीप मैदान में किया गया है। कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक किया जायेगा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री आयोजन में शामिल होने चार्टर प्लेन से माना के स्टेट हैंगर पहुंचे। 

इस दौरान वहां मौजूद इंस्पेक्टर ने उन्हें सैल्यूट किया। फिर बाबा बागेश्वर उतरे, इसी बीच इंस्पेक्टर ने जूता, टोपी उतारकर बाबा को सैल्यूट किया और पैर छुए।

अब वर्दी में पैर छूते इंस्पेक्टर का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Tags:    

Similar News