CG News: इंडिया टीम के किक्रेटर का सिम CG के युवक को हुआ अलाॅट, फिर विराट समेत बड़े क्रिकेटरों के आने लगे फोन...

CG News: छत्तीसगढ़ के एक युवक को इंडिया टीम के क्रिकेटर का सिम अलाॅट हो गया। युवक ने जैसे ही सिम चालू किया तो उसमें विराट कोहली समेत बड़े क्रिकेटरों के काॅल आने लगे।

Update: 2025-08-09 13:55 GMT

CG News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से एक रोचक मामला सामने आया है। गांव के एक युवक को क्रिकेटर रजट पाटीदार का सिम अलाॅट हो गया। युवक ने जैसे ही सिम चालू किया तो उसमें विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेटरों के काॅल आने लगे। इस बात की जैसे ही गांव में जानकारी फैली तो बड़ी संख्या में क्रिकेटर का सिम चला रहे युवक के पास भीड़ जुट गई।

दरअसल ये पूरा मामला गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव का है। गांव में ही मनीष बीसी 21 वर्ष का युवक रहता है। मनीष ने 28 जून को देवभोग के एक मोबाइल सेंटर में सिम खरीदा था। दुकान के संचालक ने उसे नया सिम दिया था। मनीष ने जैसे ही वाॅट्सएप इंस्टाॅल किया तो उसके प्रोफाइल पिक्चर में क्रिकेटर रजत पाटीदार की फोटो आ गई। युवक ने इसे तकनीकी त्रुटि समझ सिम का उपयोग करने लगा। इसी दौरान उसके पास विराट, कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे नामचीन क्रिकेटरों के फोन आने लगे।

मनीष को लगा कि उसके साथ कोई मजाक कर रहा है, उसने भी मजाकिया लहजे से सामने वाले से बात करना शुरू कर दिया।

इधर जैसे ही मध्यप्रदेश के रहने वाले क्रिकेटर रजत पाटीदार को पता चला कि उनकी सिम छत्तीसगढ़ के एक युवक को अलाॅट हो गई तो उन्होंने इसकी शिकायत मध्यप्रदेश के सायबर सेल से की। सायबर सेल ने इसकी जांच पड़ताल की और गरियाबंद पुलिस से संपर्क कर सिम के संबंध में जानकारी दी।

गरियाबंद सायबर पुलिस भी युवक के माडागांव पहुंची और युवक व उसके पिता से बातचीत कर सिम को वापस मांगा। युवक ने सिम पुलिस को वापस कर दिया। गरियाबंद पुलिस ने सिम को रजट पाटीदार के पते पर भेज दिया है। वहीं, गजेंद्र के पिता ने मीडिया को बताया कि उनका बेटा क्रिकेतारों व क्रिकेटरों का फैन है। मनीष अपने बड़े भाई के साथ किराना दुकान चलाता है।

Tags:    

Similar News