CG News: कलेक्टर के निर्देश पर अवैध धान परिवहन-भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, अब तक 67 प्रकरण दर्ज, कुल 3458.56 क्विंटल धान जब्त

CG News: रायपुर, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर खरीफ वर्ष 2025-26 में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई खाद्य विभाग, राजस्व विभाग तथा मंडी समिति के संयुक्त टीम द्वारा 02 दिसंबर से 13 दिसंबर में बीच की गई है। संयुक्त निरीक्षण दल ने रायपुर जिले में औचक निरीक्षण किया..

Update: 2025-12-17 11:07 GMT

CG News:  रायपुर,  कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार खरीफ वर्ष 2025-26 में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई खाद्य विभाग, राजस्व विभाग तथा मंडी समिति के संयुक्त टीम द्वारा 02 दिसंबर से 13 दिसंबर में बीच की गई है। संयुक्त निरीक्षण दल ने रायपुर जिले में औचक निरीक्षण किया। दी गई जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन 2025-26 में अब तक 67 प्रकरण दर्ज किए गए। 3458.56 क्विंटल धान जब्त किए गए।

बता दें की 02 दिसंबर से 13 दिसंबर 2025 के बीच विभिन्न मंडी क्षेत्रों में संयुक्त टीमों द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया गया। रायपुर मंडी क्षेत्र में कुल 10 प्रकरण के साथ ग्राम चरौदा में हिरेन्द्र साहू 28 क्विंटल, ग्राम कुरा में सत्यनारायण गोयल 26 क्विंटल एवं कैलाश चंद साहू 28.40 क्विंटल, ग्राम आमासिवनी में जगन्नाथ राईस मिल 160 क्विंटल, ग्राम बरबंदा में अम्बिका एग्रो प्रा.लि. 112 क्विंटल, श्री राम एग्रो प्रा.लि.102 क्विंटल, ग्राम कुरा में श्री खाटुश्याम राईस मिल, 209 क्विंटल, श्री खाटुश्याम साटटेक 206, ग्राम पण्डरभट्टा में संदीप कुमार निषाद 26.40 क्विंटल, मनोहरा में ललित साहू 90 क्विंटल, नवापारा मंडी क्षेत्र से 5 प्रकरण के साथ ग्राम पोड़ में युगलकिशोर वर्मा 16.80 क्विंटल, ग्राम परसदा में भूषण लाल वर्मा 13.16 क्विंटल, पारागांव में सतनाम इण्डस्ट्रीज 212.80 क्विंटल, नवापारा में मोहिनी एग्रोटेक 244.80 क्विंटल, ग्राम पिपरौद में ओम साई ट्रेडर्स 32.40 क्विंटल क्षेत्रों से 541.16 क्विंटल जब्त की गई तथा नवापारा के मोहिनी एग्रोटेक से 244 क्विंटल जब्त किए गए। इसी तरह आरंग मंडी क्षेत्र में 7 प्रकरण के साथ आरंग विष्णु लोधी 12.80 क्विंटल, ग्राम नारा में रामचरण वर्मा 19.20 क्विंटल, ग्राम भानसोज में यशवंत शर्मा 24 क्विंटल एवं चंद्रशेखर देवांगन 12.80 क्विंटल, ग्राम सेमरिया में दलेश्वर साहू 70 क्विंटल, ग्राम गुल्लू में स्वास्तिक ट्रेडर्स प्रो. पन्नालाल सोनकर 22.40 क्विंटल एवं जे.एन. ट्रेडर्स प्रो. जितेन्द्र साहू 72 क्विंटल । साथ ही नेवरा मंडी क्षेत्र से 3 प्रकरण दर्ज करते हुए ग्राम पचरी में रूपेश कुमार कोसले 12.40 क्विंटल एवं रामअवतार देवांगन 12 क्विंटल, एवं आलेसुर धनश्याम वर्मा 12 क्विंटल, एवं अभनपुर मंडी क्षेत्र से 2 प्रकरण दर्ज करते हुए ग्राम खोरपा में बालाजी पेडी प्रोसेसिंग 100 क्विंटल एवं ग्राम झांकी में आदर्श राइस मिल 68 क्विंटल जब्त किया गया।

Tags:    

Similar News