CG News: जल्द होगा कैबिनेट विस्तार! दिल्ली में PM से मिल लौटे CM विष्णु देव बोले...इंतज़ार कीजिए, होगा विस्तार, PM आएंगे छत्तीसगढ़
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि राजनीतिक समीकरणों, विकास योजनाओं और बस्तर फोकस के एजेंडे को साधने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ। सीएम साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ निर्माण के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले अमृत रजत महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण सौंपा।
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि राजनीतिक समीकरणों, विकास योजनाओं और बस्तर फोकस के एजेंडे को साधने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हुआ। सीएम साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ निर्माण के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित होने वाले अमृत रजत महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण सौंपा।
पीएम को दिया न्यौता-
सीएम ने जानकारी दी कि पीएम ने न्यौता स्वीकार कर लिया है। यह महोत्सव 15 अगस्त 2025 से 21 मार्च 2026 तक चलेगा, यानी 25 हफ्तों तक छत्तीसगढ़ में उत्सव की राजनीति और विकास की तस्वीर देखने को मिलेगी। दिल्ली दौरे में मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम साय ने खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की और बस्तर को लेकर सीएम ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार बस्तर में होने वाले बस्तर ओलंपिक को अब खेलो इंडिया ट्राइब गेम्स के रूप में विकसित करेगी।
बस्तर के लिए बड़ी सौगात-
इससे बस्तर को राष्ट्रीय खेल मंच पर नई पहचान मिलेगी और पूरे देश से आदिवासी खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे। वहीं सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर नक्सल उन्मूलन की मौजूदा स्थिति पर फीडबैक साझा किया। उन्होंने बताया कि जवानों की सख्त कार्रवाई और लगातार अभियान से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में छत्तीसगढ़ के लिए 7000 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं मंजूर की गईं। सीएम ने जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी बातचीत की।
प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की संभावना भी तेज-
दिल्ली से लौटते हुए सीएम साय ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हो रही चर्चाओं पर सीएम साय ने कहा कि इंतजार कीजिए, जल्द विस्तार होगा।