CG Naxalite Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान घायल, एयर लिफ्ट कर लाया गया रायपुर

CG Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल गढ़ यानी बीजापुर जिले से एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. बोड़ला-पुसनार के जंगलों में जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो जवान के घायल होने की खबर है.

Update: 2025-08-12 09:29 GMT

CG Naxalite Encounter

CG Naxalite Encounter: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल गढ़ यानी बीजापुर जिले से एक बार फिर मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. बोड़ला-पुसनार के जंगलों में जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो जवान के घायल होने की खबर है. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है.  जवानों को बोड़ला-पुसनार के जंगलों में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर 11 अगस्त सोमवार को जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. इसी बीच मंगलवार को नक्सलियों ने जवानो पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानो ने भी फायरिंग कर दी.

पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. कई देर तक दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियों की आवाजें गूंजती रहीं.  इस मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान को गीली लग गयी. दोनों बुरी तरह घायल हो गए हैं. मुठभेड़ में घायल जवानों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय बीजापुर में भर्ती कराया गया.

जहाँ से दोनों जवानो को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया. दोनों की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. फ़िलहाल दोनों का इलाज जारी है. 

Tags:    

Similar News