CG Naxal Encounter: 6 माओवादियों का एनकाउंटर, एके 47 रायफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।

Update: 2025-07-18 14:06 GMT

CG Naxal Encounter: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। माओवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। साथ ही मौके से एके-47, एसएलआर रायफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया है।

दरअसल, जिला नारायणपुर के अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान में निकली थी। आज दोपहर जंगल में जवानों को आते देख माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। नक्सली और जवानों के बीच अभी भी रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है।

वहीं, अबतक की सर्चिंग कार्रवाई में मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव को बरामद कर लिया गया है। साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।

नारायणपुर पुलिस के मुताबिक अभी भी अभियान जारी है। सर्चिंग खत्म होने के बाद मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पोस्ट पर लिखा...

'नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों के खिलाफ जारी सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई में अब तक 6 नक्सलियों के न्यूट्रलाइज होने की खबर प्राप्त हो रही है।

इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूँ और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूँ।

जवानों के पराक्रम से 'नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़' का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्णतः नक्सलमुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।

जय हिंद, जय छत्तीसगढ़!'

Tags:    

Similar News