CG में पांच छात्रों की मौत, तेज रफ़्तार स्काॅर्पियों ने दो बाइक को मारी टक्कर, दो युवतियां समेत पांच की गई जान...

CG: छत्तीसगढ़ में हुये सड़क हादसे में पांच काॅलेज छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में आरोपी वाहन चालक घायल हो गया। मृतकों में 2 छात्राएं है। पांचों दो बाइक में सवार थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी।

Update: 2024-12-27 16:17 GMT

Road Accident

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में भीषण सड़क हादसे में पांच छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवतियां और तीन युवक शामिल है। पुलिस ने पांचों के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, आज शाम साढे़ं चार बजे पांच काॅलेज छात्र दो बाइक में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच भानुप्रतापपुर क्षेत्र के खंडी नदी के पास तेज रफ़्तार स्काॅर्पियों ने दोनों बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसा इतना भयावह था कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये। बाइक सवार पांचों छात्र उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने वाहन सवार ड्राइवर को पकड़ा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतकों में दोनों युवती की पहचान चैगेल निवासी कामती कावड़े 21 वर्ष, संबलपुर निवासी प्रियंका निषाद 20 वर्ष के रूप में की गई।

कांकेर पुलिस के मुताबिक, पांचों छात्र भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है।

बताया जा रहा है हादसे में आरोपी वाहन चालक को भी चोट आई है। उपचार के बाद आरोपी को गिरफतार कर लिया गया है। आरोपी बीजापुर का रहने वाला है। वहीं, मृतक संबलपुर और मानपुर के रहने वाले है।

Tags:    

Similar News