CG में नकली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, यूपी पुलिस की वर्दी पहन ग्रामीणों के बीच झाड़ता था रौब

बलौदाबाजार पुलिस ने नकली सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन ग्रामीणों के बीच रौब झाड़ता था।

Update: 2025-02-13 13:56 GMT
CG में नकली सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, यूपी पुलिस की वर्दी पहन ग्रामीणों के बीच झाड़ता था रौब
  • whatsapp icon

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहन ग्रामीणों के बीच रौब झाड़ने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का बताकर ग्रामीणों में धौंस दिखाता था। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। 

दरअसल, पुनीराम सागर निवासी वीर नारायणपुर भुसडीपाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 फरवरी की सुबह 9 बजे वो घर के काम से ग्राम महकम गया था, जहां पर एक घर में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति बैठा था। उस व्यक्ति के कंधे पर दो-दो स्टार लगे थे और वो खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस का बता रहा था। आरोपी ग्रामीणों के बीच में पुलिस की धौंस दिखा रहा था। आरोपी पर संदेह होने पर इसकी शिकायत चौकी सोनाखान थाना कसडोल में की गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 204 बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर जाँच में लिया।

प्रकरण में चौकी सोनाखान पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर पुलिस विभाग में नौकरी नहीं करना और उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी खरीद कर पहनकर ग्राम महकम में धौंस दिखाने की बात कबूल किया। आरोपी से उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी कपड़ा, जूता, बेल्ट टोपी आदि जब्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को आज 12 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

आरोपी

रोहन गौतम उम्र 29 वर्ष निवासी कांशीराम कॉलोनी मकान नंबर 59/12 चिनहट थाना चिनहट जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश

Tags:    

Similar News