CG Me Aaj Ka Mausam: दिवाली की खुशियों में खलल डालेगी बारिश: कई जिलों में बारिश के आसार, जानिए अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड महसूस होने लगी है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज से अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते हैं आपके शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega) ?

Update: 2025-10-20 03:29 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड महसूस होने लगी है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज से अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। तो चलिए जानते हैं आपके शहर में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega) ?

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में बारिश की आशंका

पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। साथ ही मौसम में ठंडक का ऐहसास होने लगा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज से अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। साथ ही बादल छाए रहेंगे और मौसम भी शुष्क रहेगा।

छत्तीसगढ़ में दिखेगा कम दबाव वाला क्षेत्र का दबाव 

मौसम विभाग (IMD) की माने तो 21 अक्टूबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिलेगा। कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग,  सरगुजा और बस्तर सहित सभी जिलों में 20 से 23 अक्टूबर तक बारिश होगी। इसके अलावा अधिकांश जिलों में बादल छाए रहेंगे। 

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा छत्तीसगढ़ का तापमान 

वहीं अगर बात करें पिछले 24 घंटे की तो छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे। इसके अलावा मौसम शुष्क रहा। पिछले 24 घंटे में  कहीं भी बारिश नहीं हुई है। पिछले 24 घंटे में रायपुर का तापमान सामान्य से 1 प्रतिशत कम यानी कि 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दुर्ग का न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 60 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान 60 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Tags:    

Similar News