CG Me Aaj Ka Mausam: अगले दो दिन होगी झमाझम बारिश: आज 23 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी, गरज-चमक के साथ ही गिर सकती है आकाशीय बिजली

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने की शुरूआत बारिश के साथ हुई है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 19 जिलों में येलों अलर्ट जारी किया गया है। गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

Update: 2025-10-02 03:34 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अक्टूबर महीने की शुरूआत बारिश के साथ हुई है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 19 जिलों में येलों अलर्ट जारी किया गया है। गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

4 जिलों में ऑरेंज और 19 जिलों में येलों अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज में उतार चढ़ाव जारी है। कभी उमस तो कभी बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 19 जिलों में येलों अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है।

अगले 2 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम  

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में अवदाब वाला क्षेत्र बना है। जिसके कारण मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों तक गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने की सलाह दी है। 

ऐसा रहा अधिकतम-न्यूनतम तापमान               

मौसम विभाग (IMD) की माने तो पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर का सर्वाधिक तापमान 33.5 डिग्री सेल्सिय दर्ज किया गया है। पेंड्रा रोड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सिय रिकॉर्ड किया गया है। आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।        

Tags:    

Similar News