CG Me Aaj Ka Mausam: प्रदेशवासी हो जाएं सावधान! 2 दिन बाद अति से भारी बारिश की चेतावनी, आज 17 जिलों में भी बारिश का अलर्ट
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को अभी बारिश से कोई भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ में 2 दिन बाद अति से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ ही आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।
CG Me Aaj Ka Mausam
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को अभी बारिश से कोई भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। क्योंकि मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ में 2 दिन बाद अति से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ ही आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उनमें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद और कबीरधाम शामिल है। इस दौरान तेज गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने दो दिन बाद अति से भारी बारिश की संभावना जताई है।
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में मानसून का कोटा 85 प्रतिशत पूरा हो गया है। छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 6 सितंबर तक 999.5 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन अनुमान से 2 प्रतिशत कम 981.3 मिलीमीटर बारिश हुई है। अब तक बलरामपुर में सबसे ज्यादा 1330.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। बेमेतरा में सबसे कम 465 मिलीमीटर बारिश हुई है।
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा छत्तीसगढ़ के 4 जिलों का तापमान
- रायपुर- अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस
- बिलासपुर- अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस
- अंबिकापुर- अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस
- जगदलपुर- अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस
बाढ़ की चपेट में छत्तीसगढ़ के 4 जिले
छत्तीसगढ़ में बारिश के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल बस्तर,दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा का है। इन जिलों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई। बाढ़ में 200 से ज्यादा मकान ढह गए। बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर लगाया गया है। साथ ही साथ प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य भी जारी है।