CG Me Aaj Ka Mausam: भारी बारिश से हाल बेहाल! आज 16 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी, घर से निकलने से पहले जाने कैसा रहेगा आज का मौसम

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया। बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर आ गए। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

Update: 2025-09-25 03:33 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया। बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर आ गए। वहीं मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)? 

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में हुई अति से भारी

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में अति से भारी भारिश हुई है। मंगलवार रात से शुरु हुई बारिश बुधवार रात तक जारी रही। जिसकी वजह से सड़के तलाब में तब्दील हो गई। वहीं नदी नाले भी भरकर छलकने लगे। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली भी गिरने की खबर है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ में एक कार तो नाले में ही बह गई। कार में सवार तीन लोगों ने जैसे तैसे तैरकर अपनी जान बचाई।       

छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी

इधर मौसम विभाग (IMD) ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 16 में से 3 जिले कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बालोद, गौरेला पेंड्रा मरवाही,  मुंगेली, बेमेतरा , बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, कबीरधाम और दंतेवाड़ा में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

छत्तीसगढ़ में दिख रहा कम दबाव वाले क्षेत्र का असर 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, उत्तर ओडिशा, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और गंगीय पश्चिम बंगाल के पास कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। 

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई  

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ में 1 जून से 24 सितंबर तक 1096.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अब तक सबसे ज्यादा बलरामपुर में बारिश हुई है, यहां पर सामान्य से 53 प्रतिशत ज्यादा 1492.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं बेमेतरा में सामान्य से 52 प्रतिशत कम 495.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।    

Tags:    

Similar News