CG Me Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे भारी: भारी बारिश को लेकर एक जिले में ऑरेंज, पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी, चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप-छांव तो कभी मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज छत्तीसगढ़ के एक जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट और चार जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ वासियों को इन दिनों मौसम के बदले मिजाज का सामना करना पड़ रहा है। कभी धूप-छांव तो कभी मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज छत्तीसगढ़ के एक जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, पांच जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट और चार जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) ने आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के पांच जिलों जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, रायगढ़ और कोरबा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ के चार जिलों गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, बिलासपुर और मुंगेली में गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं बलरामपुर जिलें में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात से बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जिसकी वजह से राजधानी का मौसम सुहावना हो गया है।
पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के पांच जिलों का तापमान
- रायपुर- अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री तापमान, न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री तापमान
- बिलासपुर- अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री तापमान, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री तापमान
- अंबिकापुर- अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री तापमान, न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री तापमान
- जगदलपुर- अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री तापमान, न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री तापमान
- दुर्ग- अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री तापमान, न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री तापमान
छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ में 1 जून से 22 अगस्त तक 801.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बलरामपुर में 1158.2 मिलीमीटर और बेमेतरा में सबसे कम 394.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि कम दबाव वाला क्षेत्र कमजोर पड़ गया है, लेकिन चक्रवाती परिसंचरण अभी भी सक्रिय है। जिसके कारण हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।