CG Mahasamund News: मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्य जारी, कलेक्टर के घर पहुंचे बीएलओ
Mahasamund News: जिले में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) जारी है। कलेक्टर विनय लंगेह के घर पहुंचे बी एल ओ और सरपंच ने गणना पत्रक और घोषणा पत्र वितरित किए है।
CG Mahasamund News
Mahasamund News: महासमुंद। महासमुंद जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) कार्य जारी है। 4 नवम्बर से प्रारंभ इस अभियान में बीएलओ घर घर मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं।
इसी क्रम में बी एल ओ योजना यादव एवं सरपंच आज सुबह कलेक्टर विनय लंगेह के निवास पहुंचकर उन्हें गणना पत्र एवं घोषणा पत्र वितरित किए। इस दौरान टीम द्वारा आवश्यक जानकारी संकलित की गई। फार्म वितरण के दौरान ग्राम पंचायत मचेवा की सरपंच प्रमिला ध्रुव, उप सरपंच जीतेंद्र साहू , किशोर ध्रुव , बीएलओ योजना यादव, पंच शिव साहू मौजूद थे।
ज्ञातव्य है कि महासमुंद जिले में 8 लाख 86 हजार 422 पंजीकृत मतदाता हैं। चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र वितरित कर रहे हैं तथा आवश्यक दस्तावेज संकलित कर रहे हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) मतदान केंद्र स्तर पर कार्यों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों में बीएलओ सक्रियता से कार्यरत हैं। कलेक्टर ने सभी पात्र नागरिकों से मतदाता सूची पुनरीक्षण में सक्रिय भागीदारी और सहयोग करने की अपील की है।