CG Kondagaon ACB Raid: ACB ने कार्यपालन अभियंता के घर की रेड, 50 हजार कैश बरामद, अधिकरी पर ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप...कार्रवाई जारी...

CG Kondagaon ACB Raid:

Update: 2024-05-17 08:43 GMT
CG Kondagaon ACB Raid: ACB ने कार्यपालन अभियंता के घर की रेड, 50 हजार कैश बरामद, अधिकरी पर ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आरोप...कार्रवाई जारी...
  • whatsapp icon

CG Kondagaon ACB Raid: रायपुर/कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में ACB की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने की है। बताया जा रहा है कि अभी भी एंटी करप्शन की टीम अभियंता के बंगले पर ही है और कार्रवाई जारी है। 

जानिए क्या था मामला

दरअसल, जल संसाधन विभाग में ठेकेदारी कर रहे एक ठेकेदार ने कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत ईओडब्ल्यू/एसीबी में दर्ज कराई थी। ठेकेदार ने षिकायत में बताया कि अभियंता द्वारा सप्लीमेंट्री कार्य के एवज में रिश्वत की मांग की गई। इस शिकायत को एंटी करप्शन की टीम ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई करते हुए आज कोंडागांव जल संसाधन विभाग में पदस्थ अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई।

सुबह सुबह बंगले में जांच टीम को देख सभी हैरान रह गये। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान अभियंता के बंगले से 50 हजार कैश बरामद किये गये है। फिलहाल अभी भी कार्रवाई जारी है। जांच और कार्रवाई खत्म होने के बाद एंटी करप्शन की टीम मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी देगी।

और हो चुकी कार्रवाई

मालूम हो कि एक साल पहले भी इसी विभाग के पूर्व कार्यपालन अभियंता आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चैरसिया और सब इंजीनियर डी के खिलाफ एसीबी की टीम ने रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई की थी।

Tags:    

Similar News