CG Jug Politics: 32000 में एक जग, पीसीसी चीफ दीपक बैज के खिलाफ थाने पहुंची बीजेपी, बोली...जो खरीदा ही नहीं गया, उसको लेकर लोगों को गुमराह किया जा रहा
CG Jug Politics: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा 32000 में एक जग खरीदी को लेकर सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट पर राजनीति गरमाने लगी है। बीजेपी इसको लेकर आज थाने पहुंच गई। पार्टी का आरोप है कि दीपक बैज भ्रामक जानकारी देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जबकि, ऐसा कोई जग खरीदा ही नहीं गया है।
CG Jug Politics: रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा जग खरीदी को लेकर सोशल मीडिया में किया गया पोस्ट काफी चर्चा में है। कांग्रेस ने जेम पोर्टल के जरिए 51 लाख रूपये में 160 नग जग खरीदने का आरोप लगाया है। इसकों लेकर कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट कर सरकार और बीजेपी पर हमला कर रही है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के आरोप को भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया है।
आज इस मामले को लेकर बीजेपी सोशल मीडिया व नमो एप सेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ भ्रम फैलाने के आरोप में सिविल लाइन थाने में शिकायत की।
भाजपा सेल के सह संयोजक मितुल कोठारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा 15 और 16 जुलाई को अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर वाटर जग की खरीदी के नाम पर भ्रामक जानकारी फैलाई गई थी। साथ ही सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया, जबकि वाटर जग के नाम पर न ही कोई खरीदी हुई और न ही कोई भुगतान।
भाजपा सेल के सह संयोजक ने कहा कि बलौदाबाजार जिले के आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावास हेतु वाटर जग की जो खरीदी प्रस्तावित थी, उसे 23 फरवरी 2025 को ही जेम पोर्टल पर निरस्त कर दिया गया है। 32,499.50 प्रति जग की दर से 160 नग की कुल संभावित राशि 51 लाख की कोई भी भुगतान या आपूर्ति नहीं हुई है। जेम पोर्टल पर उत्पाद चयन एक प्रारंभिक प्रक्रिया है। इसके बाद मूल्य और गुणवत्ता का मूल्यांकन, अनुमोदन और अंतिम स्वीकृति की बहुस्तरीय प्रक्रिया होती है, जिसमें यह प्रस्ताव रद्द कर दिया गया। सभी विभागीय खरीदी जेम पोर्टल के माध्यम से और भंडार क्रय नियमों के अनुसार ही की जाती है। मूल्य, गुणवत्ता, और आवश्यकता की जांच के बाद ही अंतिम स्वीकृति दी जाती है। छात्रों के हितों से जुड़ी कोई भी योजना या संसाधन की खरीदी बिना औचित्य के स्वीकृत नहीं होती। यह सुनिश्चित किया जाता है कि हर रुपए का सही उपयोग हो।
भाजपा सेल ने कहा कि भ्रामक पोस्ट जनता को गुमराह करने का प्रयास कांग्रेस ने किया है। बिना पूरी जानकारी के एक प्रस्तावित (और रद्द हो चुकी) खरीदी को आधार बनाकर झूठे दावे करना, जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है और निंदनीय है।