CG EOW: ईओडब्लू ने कोल स्कैम में 100 करोड़ अंदर करने वाले कांग्रेस के फंड मैनेजर देवेंद्र डड़सेना को किया गिरफ्तार, कई घोटालों में भी नाम...

CG EOW: ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को आज गिरफ्तार कर लिया, वहीं छत्तीसगढ़ की ईओडब्लू ने आज कोयला घोटाले के फरार बड़े खिलाड़ी को पकड़ने में कामयाब हो गई। कांग्रेस भवन में फंड को मैनेज करने वाले देवेंद्र डड़सेना पर आरोप है कि उसने कोल लेवी का 100 करोड़ प्राप्त किया ही कई अन्य घोटालों का पैसा भी इसी के पास पहुंचता था। डड़सेना को कस्टम मीलिंग घोटाले में फरार कांग्रेस के दिग्गज नेता रामगोपाल अग्रवाल का दाहिना हाथ माना जाता है।

Update: 2025-07-18 13:06 GMT

CG EOW

CG EOW: रायपुर। ईओडब्लू ने कोल लेवी घोटाले में लंबे समय से फरार देवेंद्र डड़सेना को आज गिरफ्तार कर लिया। ईओडब्लू की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। डड़सेना ईओडब्लू के केस दर्ज करने से फरार था। उसके खिलाफ पहले से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मगर वह ईओडब्लू के हत्थे चढ़ नहीं पा रहा था। आज नाटकीय ढंग से ईओडब्लू ने उसे अरेस्ट कर लिया।

कोल लेवी स्कैम की जांच में पता चला है कि कांग्रेस सरकार के दौरान दो नंबर के पैसे का कलेक्शन करने का काम देवेंद्र डड़सेना करता था। वह पार्टी के फरार कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के साथ कमीशन के पैसे वसूलता था और राजनीतिक कार्यों में इस्तेमाल करता था। कोल लेवी घोटाले की जांच में एजेंसी को पता चला है कि देवेंद्र डड़सेना को 100 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा भी आबकारी से लेकर कस्टम मीलिंग घोटाले की जांच में भी आरोपियों से पूछताछ में देवेंद्र डड़सेना का नाम आया था। कई आरोपियों ने ईओडब्लू को बताया था कि कांग्रेस भवन में देवेंद्र के पास पैसे जमा कराए जाते थे। उसके बाद फिर वह पैसा रामगोपाल अग्रवाल के पास पहुंचाया जाता था या फिर रामगोपाल जहां बोलता था, वहां उसे पहुंचा दिया जाता था।

गिरफ्तार के बाद ईओडब्लू कोल स्कैम के आरोपी डड़सेना को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेने की कार्यवाही करेगी। रिमांड के दौरान पूछताछ में कोयला घोटाले में और अहम सुराग मिलने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News