CG Employee Suspended: कर्मचारी निलंबित, एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा था, कलेक्टर ने किया सस्पेंड...
CG Employee Suspended: छत्तीसगढ़ में सहायक ग्रेड-2 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसीबी की टीम ने सहायक ग्रेड को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था।
CG Employee Suspended: रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में तैनात सहायक ग्रेड-02 को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। सहायक ग्रेड-02 गिरीश कुमार वारे को बीते 8 जनवरी को अंबिकापुर एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। 48 घंटे से अधिक पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने के कारण कलेक्टर ने अब कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के एक लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास ने 48 घंटे से अधिक अवधि से पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत् जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय जशपुर के सहायक ग्रेड 02 गिरीश कुमार वारे को तहत तत्काल प्रभाव से निलबित किया है।
विदित हो कि उप पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, अंबिकापुर कार्यालय के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत् जिला कार्यक्रम अधिकारी जशपुर कार्यालय के सहायक ग्रेड 02 गिरीश कुमार वारे को 08 जनवरी 2026 को शाम 8:30 बजे गिरफ्तार कर 48 घंटे से अधिक अवधि से पुलिस अभिरक्षा में रखे जाने के फलस्वरूप छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलबित किया गया है। निलंबन अवधि मे गिरीश कुमार वारे को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।