CG Durg News: मटर निगलने से बच्चे की मौत, मोबाइल देखते समय फेफड़े में अटका मटर का दाना...

CG Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा हो गया। मोबाइल देखते-देखते मटर खा रहे मासूम के फेफड़े में मटर का दाना फंस गया। घटना में बच्चे की मौत हो गई।

Update: 2025-08-03 08:58 GMT

CG Durg News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तीन वर्षीय मासूम के फेफड़ो में मटर फंसने से उसकी जान चले गई। हादसा तब हुआ जब बच्चा घर में बैठकर मटर खा रहा था। इसी बीच मटर का दाना उसके फेफड़े में फंस गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जामगांव थाना क्षेत्र की है। ग्राम पौहा निवासी 3 वर्षीय सिद्धांत बालकिशोर मोबाइल देखते-देखते मटर खा रहा था। इसी बीच उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया, जिससे बच्चा रोने लगा और मुहं के अंदर रखे मटर का दाना गटक लिया।

मटर का दाना सीधे बच्चे के फेफड़े में जा फंसा। परिजनों ने दाना निकालने के लिए तत्काल घरेलु नुस्खे को आजमाया, लेकिन कोई फायदा बच्चे को नहीं मिला। इसी बीच बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। परिजनों ने बच्चे को शंकराचार्य अस्तपताल ले गये, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।

इधर, डाॅक्टरों ने भी बच्चे की मौत की पुष्टि की। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीँ, गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी इस घटना से दुखी है।

Tags:    

Similar News