CG Crime News: अंधविश्वास का खूनी खेल! पड़ोसी ने महिला को गड़ासा से काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी बोला- इसके जादू टोने से हुई मेरी बेटी की मौत

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने(Korea Murder News) आयी है. जादू-टोना के शक में एक महिला की बेरहमी से क़त्ल (CG Crime News) कर दिया गया है.

Update: 2025-09-03 08:03 GMT

CG Crime News: कोरिया: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने(Korea Murder News) आयी है. जादू-टोना के शक में एक महिला की बेरहमी से क़त्ल (CG Crime News) कर दिया गया है. पडोसी युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट उतार दिया. 

क्या है मामला 

मामला जिले के बैकुंठपुर कोतवाली थाना जामपारा का है. मृतिका महिला की पहचान पारवतिया बाई पति समय लाल बरगाह (55) के रूप में हुई है. वहीँ आरोपी पड़ोस में रहने वाला प्रकाश राजवाड़े है. प्रकाश राजवाड़े ने पारवतिया बाई की जादू टोना करने के शक में गड़ासा से हमला कर मौत के घात उतार दिया था. 

पडोसी ने जादू टोन के शक में की ह्त्या 

जानकारी के मुताबिक़, आरोपी प्रकाश राजवाड़े को शक पारवतिया बाई जादू टोना करती थी. दो माह पहले उसके चार माह के बच्ची की मौत हो गई थी. प्रकाश राजवाड़े को शक था पारवतिया बाई ने ही जादू-टोना कर करके उसकी बच्ची को मार डाला. इसे लेकर दोनों में कई बार झगड़ा हुआ करता था. कई बार युवक ने गुस्से में उसे जान से मारने की धमकी भी थी.

गड़ासा से हमला कर मार डाला 

जादू टोना और अन्धविश्वास के शक में अपने बच्ची का बदला लेने के लिए उसने पारवतिया बाई की हत्या की ठान ली. मंगलवार 2 सितंबर की सुबह करीब 5.30 बजे जब महिला खेत में शौच करने के लिए निकली थी आरोपी पहले से घात लगाए बैठा था. घर से निकलते ही वो पारवतिया बाई का पीछा करने लगा. और फिर मौका पाकर उसपर गड़ासे से हमला कर दिया. उसने कई वार किये जिससे महिला की मौत हो गयी. 

महिला जब काफी देर तक घर नहीं आयी तो परिजन ढूंढने निकले उसकी लाश घर के पास खेत में मिली. उसके सिर और कनपटी में चोट के निशान थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जांच में जुट गयी. पूछताछ में पता चला पडोसी युवक ने मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमे उसने अपना गुनाह कबुल किया. पुलिस ने आरोपी प्रकाश राजवाड़े को गिरफ्तार कर लिया है. 

Tags:    

Similar News