CG Crime News: तालाब में तैरती मिली कपड़ा व्यापारी की लाश, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक व्यापारी की लाश मिली (Korba Crime News) है. व्यापारी का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है.

Update: 2025-09-23 07:22 GMT

Korba Crime News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक व्यापारी की लाश मिली (Korba Crime News) है. व्यापारी का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है.  

तालाब में मिली लाश

जानकारी के मुताबिक़, मामला कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र स्थित राधासागर तालाब का है. सोमवार की सुबह एक कपडा व्यापारी की लाश तालाब से मिली है. शव की पहचान जुगल अग्रवाल (45 साल) के रूप में हुई है. तालाब के पास बच्चे खेल रहे थे. तभी बच्चों ने पानी में तैरते शव को देखा. 

जांच में जुटी पुलिस 

शव को देख कर हड़कंप मच गया. बच्चों ने शोर मचाया आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

 मॉर्निंग वाक पर निकले थे

प्रारंभिक जांच में पता चला जुगल अग्रवाल (45 साल) कपड़ा व्यापारी है. वह अंबिकापुर-कटघोरा मुख्य मार्ग पर 'जुगल क्लॉथ स्टोर' के नाम से दुकान चलाते थे. सोमवार की सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले थे. मॉर्निंग वॉक के बाद तालाब में गए थे. माना जा रहा है वह तालाब में गिर गए और उसकी मौत हो गयी. हालांकी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. आगे की जांच के बाद ही पता चल पायेगा मौत कैसे हुई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 


Tags:    

Similar News