CG Crime News: CG में सनसनीखेज वारदात! खेत में मिला युवक का अधजला शव, हत्या के बाद जलाने की आशंका
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ खेत से एक युवक की लाश मिली है. युवक की लाश अधजली हालत में मिली (Korba Murder News) है. इतना ही नहीं युवक के गुप्तांग क्षत-विक्षत स्थिति में पाए गए हैं.
Korba Crime News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ खेत से एक युवक की लाश मिली है. युवक की लाश अधजली हालत में मिली (Korba Murder News) है. इतना ही नहीं युवक के गुप्तांग क्षत-विक्षत स्थिति में पाए गए हैं.
खेत में मिली अधजला शव
मामला जिले के करतला थाना क्षेत्र का है. करतला थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत औराई के समीप एक खेत से सूखी झाड़ियों में युवक की लाश मिली है. युवक की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. शव आधी जली हुई थी. वह पूरी तरह निवस्त्र था. गुप्तांग क्षत-विक्षत थे.
हत्या कर फेकने की आशंका
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह शव सुबह के समय ग्रामीण धान काटने के लिए खेत जा रहे थे. तभी उन्हें खेत में झाड़ियों में लाश दिखाई दी. इसकी सूचना उन्होंने गांव के कोटवार को दी. साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
पहचान छिपाने जलाया शव
बताया जा रहा है शव चार से पांच दिन पुराना है. प्राथमिक जांच से पता चलता है युवक की बेरहमी से हत्या की गयी. और फिर उसे जला दिया गया. ताकि उसकी पहचान न की जा सके. उसके बाद शव को लाकर यहाँ खेत में फेंक दिया गया है. शव को देखकर पता चलता है. चार से पांच दिन पहले हत्या हुई है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. युवक की पहचान नहीं हो सका है. आसपास के लोगों से पूछ्ताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.