Janjgir-Champa Crime News: प्यार में रोड़ा बन रहा था पति! पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया कत्ल, ऐसे दिया इस खूनी वारदात को अंजाम

Janjgir-Champa Crime News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले(Janjgir-Champa Murder News) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने प्यार में रोड़ा बन रहे पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी.

Update: 2025-07-28 05:43 GMT

Janjgir-Champa Crime News

Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले(Janjgir-Champa Murder News) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला ने प्यार में रोड़ा बन रहे पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. 

पत्नी ने करवाई पति की हत्या

मामला जगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना अंतर्गत कोटमीसोनार गांव का है. वारदात रविवार 28 जुलाई को हुआ है. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलाकर अपने पति की ह्त्या कर दी. महिला के प्रेमी ने उसके सामने ही पति को गैंती से वारकर मार डाला. पत्नी वहां कड़ी होकर देखती रही. मृतक युवक की पहचान अमरनाथ केंवट(37 वर्ष) के रूप में हुई है. मामले में मृतक की पत्नी ईश्वरी केवट (32) और प्रेमी युवराज निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

दरअसल, अमरनाथ केवट की पत्नी ईश्वरी केवट का मुंगेली जिले के रौनीकापा गांव के रहने वाले युवराज केवट के साथ पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले ही ईश्वरी अपने प्रेमी के साथ भाग गयी और उसके घर रहने चली गई थी. लेकिन दो दिन बाद वापस कोटमीसोनार गांव वापस लौट आई. महिला अपने पति के साथ ही रह रही थी. 

गैती से वारकर मार डाला

महिला ने अपने पति के हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत उसका प्रेमी उसके घर पहुंचा. उस दौरान पत्नी ईश्वरी केवट भी घर पर मौजूद थी. उसने ईश्वरी केवट के सामने ही गैंती से अमरनाथ केंवट पर हमला कर दिया. हमले से अमरनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया. अमरनाथ के चेहरे और सीने पर गंभीर चोट आयी. लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल के गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीँ, दूसरी तरफ हमले के बाद प्रेमी भाग निकला. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया. मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ घंटो बाद ही आरोपी प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गैती भी बरामद कर लिया है. दोनों से पूछ्ताछ की जा रही है. 


Tags:    

Similar News