CG Crime News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने 7 तस्करों को पकड़ा, 83 गौवंश को किया मुक्त...ऐसे की जा रही थी अवैध तस्करी

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों के पास से 83 गौवंशी मवेशियों को कब्जे से मुक्त कराया है. इन पशुओं को अवैध रूप से तेलंगाना राज्य के एटुनगरम ले जा तरह था.

Update: 2025-07-21 10:29 GMT

CG Crime News

CG Crime News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्करों के पास से 83 गौवंशी मवेशियों को कब्जे से मुक्त कराया है. इन पशुओं को अवैध रूप से तेलंगाना राज्य के एटुनगरम ले जा तरह था. 

 पशु तस्करी की मिली थी सूचना 

मामला जिले मद्देड़ थाना का है. छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित मिनकापल्ली के जंगल मार्ग पर कार्रवाई हुई है. मद्देड़ थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिनकापल्ली–तारलागुड़ा जंगल मार्ग से तस्कर अवैध रूप से बड़ी संख्या में गौवंशी मवेशियों को तेलंगाना सीमा की ओर ले जा रहे हैं. 

 सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल कार्रवाई की और टीम के साथ मिनकापल्ली के जंगल पहुंची. वहां पुलिस ने घेराबंदी कर गौवंशी को लेकर जा रहे 7 व्यक्तियों को रोका. जब उनसे पूछताछ की गयी तो उनके पास पशु परिवहन सम्बंधित कोई डाक्यूमेंट्स नहीं मिले. वे इन पशुओं को अवैध रूप से तेलंगाना राज्य के एटुनगरम ले जा तरह था.

 7 लोग गिरफ्तार  

जिसके बाद पुलिस ने उन 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं पशु क्रुरता अधिनियम 1960 के तहत् कार्यवाही की गई है. इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही उनके पास से 83 नग गौवंशी मवेशियों को कब्जे से मुक्त कराया है. मवेशियों को ग्राम पंचायत मद्देड़ स्थित कांजी हाउस में सुरक्षित रूप से रखा गया है. 

Tags:    

Similar News