CG Crime News: छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम...
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। मृतकों में मां, पिता और पुत्र शामिल है।
CG Crime News: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता, पिता और बेटा शामिल है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीँ, एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
घटना पाटन खास थाना क्षेत्र की है। बीती रात 15 सितंबर को पागरी गांव निवासी रत गोड आदिवासी बोगा परिवार का गांव से कुछ दूरी पर कोठार बाड़ी है। घर का मुखिया सुरतराम बोगा 62 वर्ष बाड़ी में गया हुआ था। इसी दौरान बिजली करंट में चिपक गया। पिता को चिपकता देख वहां मौजूद बेटा रूपलाल बोगा बचाने के लिए पहुंचा। इस दौरान वो भी करंट की चपेट में आ गया।
पिता-पुत्र जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो घर की महिलाएं उन्हें खोजने के लिए बाड़ी पहुंची। इसी बीच पति और बेटे को करंट में चिपका देख उन्हें बचाने गई और खुद भी करंट की चपेट में आ गई।
घटना में पिता बेटा और मां की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में मुखिया सुरतराम बोगा, पत्नी भागबती बाई 58 वर्ष और रूपलाल बोगा 27 वर्ष शामिल है।
एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना जैसे ही गांव में फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण उन्हें देखने के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन तीन लाश देखकर पूरा गांव रो पड़ा। इधर, पुलिस तीनों के शव को परिजनों को सौंप कर मामले की जांच में जुट गई है।