CG Crime News: SIR में बाधा: शिक्षक की सरपंच ने कर दी चप्पल से पिटाई, अभद्र भाषा का किया प्रयोग, पुलिस ने दर्ज किया FIR

CG Crime News: मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का काम कर रहे सहायक शिक्षक के साथ सरपंच की दबंगाई सामने आई है। सरपंच ने शिक्षक के साथ गाली गलौच करते हुए चप्पल से पिटाई कर दी। शिक्षक ने पुलिस थाने में सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना की है।

Update: 2025-11-26 09:24 GMT

CG Crime News: जांजगीर-चांपा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ का काम कर रहे सहायक शिक्षक के साथ सरपंच की दबंगाई सामने आई है। सरपंच ने शिक्षक के साथ गाली गलौच करते हुए चप्पल से पिटाई कर दी। शिक्षक ने पुलिस थाने में सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला जांजगीर-चांपा जिले के। बलौदा थाना की है।

एसआईआर के तहत बीएलओ का काम कर रहे सहायक शिक्षक सुरेश कुमार निषाद ने पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में लिखा है कि वह प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वर्ष 2008-09 से निर्वाचन कार्य में BLO का कार्य करते आ रहे हैं। 2025 में शासन द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य करने की ड्युटी लगाई गई है जो 25 नवंबर 2025 ग्राम गतवा के मतदाताओं से स्कूल में फार्म जमा करा रहा था, इसी बीच ग्राम गतवा के सरपंच रोहित कुमार कश्यप शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौच की और चप्पल से पिटाई कर दी। सरपंच के इस कृत्य से उसे मानसिक रूप से आघात लगा है, सार्वजनिक रूप से सरपंच द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच करना और मारपीट करने से वह अपने आपको अपमानिक महसूस कर रहा है। सरपंच ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के साथ ही एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने के बजाय रुकावट पैदा की है। शासकीय कार्य में बाधा डालने और चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य करने वाले मुझे जैसे शासकीय सेवक के साथ अभद्रता से पेश आने और मारपीट करने वाले सरपंच के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग पीड़ित शिक्षक ने की है। बीएलओ का काम कर रहे शिक्षक ने एसआईआर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग भी की है।

पुलिस ने दर्ज किया सरपंच के खिलाफ एफआईआर

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शासकीय कार्य में व्यवधान डालने और शासकीय सेवक के साथ मारपीट करने के आरोप में सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 2023 के तहत धारा 296, 221, 132 व 121, 1 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

भिलाई में बीएलओ का काम कर रहे शिक्षक पर ईंट से हमला

रूपेश जोशी, संकुल समन्वयक खुर्सीपार, जिनकी बीएलओ. ड्यूटी भिलाई में लगी थी, अपने कार्य का निर्वहन कर रहे थे। शाम के समय एक मतदाता ने गाली-गलौज करते हुए उन पर ईंट से हमला कर दिया।

फेडरेशन की प्रमुख मांगें

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ केअध्यक्ष रविंद्र राठौर ने साफ कहा है कि शिक्षकों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के लिए दृढ़ता से खड़ा है। शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं। उन पर किसी भी प्रकार का हमला असहनीय और अक्षम्य है। इस तरह की घटनाओं का फेडरेशन कड़े शब्दाें में निंदा करता है। एसआईआर के दौरान बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षकों के ऊपर हो रहे हमले को देखते हुए सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, छत्तीसगढ़ ने राज्य शासन के सामने अपनी मांगें रखी है।

  • शिक्षकों को BLO, सर्वे, जनगणना एवं अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए।
  • सरकारी शिक्षकों को सुरक्षा कवरेज (Security Cover) और बीमा सुविधा (Insurance Protection) प्रदान की जाए।
  • शिक्षक रूपेश जोशी पर हमले के दोषियों पर तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा संबंधी स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए जाएं।

यदि शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती और गैर-शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त नहीं किया जाता, तो फेडरेशन राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम चलाने के लिए बाध्य होगा।

Tags:    

Similar News