CG Crime News: भीख मांगने के बहाने चोरी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार... भीख मांगने के बहाने घर में घुसते, फिर उड़ा ले जाते समान
CG Crime News: चोर पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक चौका देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने (CG Crime News) आया है. जहाँ भीख मांगने के बहाने दम्पति ने चोरी की. उन्होंने घर के अंदर घुसकर लैपटॉप चोरी कर ली. पुलिस ने दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
CG Crime News: भिलाई: चोर पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक चौका देने वाला मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई से सामने (CG Crime News) आया है. जहाँ भीख मांगने के बहाने दम्पति ने चोरी की. उन्होंने घर के अंदर घुसकर लैपटॉप चोरी कर ली. पुलिस ने दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 6 अक्टूबर भिलाई के सेक्टर 1 के स्ट्रीट 11 की है. थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहाँ लैपटॉप की चोरी हुई है. रात के समय वह अपने लैपटॉप में काम करने के बाद सो गया था. सुबह लैपटॉप को पास में रखकर नहाने चला गया. घर मे उसकी की माँ दूसरे कमरे में सो रही थी.
इसी बेच रूम के खुले दरवाजे से घर अंदर कोई आया और रूम में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप को चोरी कर ले गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली. घुम घुम कर भीख मांगने वाले एक पुरूष एंव एक महिला के दुर्ग रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में लैपटाप एंव मोबाईल खरीदने के लिए लोगो से पूछ रहे है.
जिसके बाद पुलिस ने दम्पति हेमंत सोबर एंव नागमणी सोबर को हिरासत में लिया गया. उसने पुछताछ करने पता चला वे अपने निवास बिलासपुर से दुर्ग भिलाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भीख मांगने के बहाने घुम घुम कर खुले मकान से मोबाईल और लैपटाप की चोरी करते हैं. चोरी किए गये मोबाईल एंव लैपटाप को दुर्ग रेल्वे स्टेशन के ओव्हर ब्रिज के पास जमीन के नीचे गढडा कर छिपा देते हैं.
जिसके बाद पुलिस आरोपी हेमंत सोबर के बताये गए रेल्वे स्टेशन दुर्ग ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन में छिपाये गये जगह से 8 नग मोबाईल एंव लैपटॉप बरामद कर लिया. वहीँ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया.