CG Crime News: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पिटाई, कपड़े उतारकर लाठी डंडे से मारा, 2 आरोपी गिरफ्तार
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर (Balrampur Crime News) दी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर (Balrampur Crime News) दी. उसके कपड़े उतारकर, रस्सी से हाथ बांधकर बेहरमी से लाठी डंडे से पीटा. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला
दरअसल, मामला चलगली थाना क्षेत्र का है. युवती चलगली इलाके में पंचायत सरपंच की भतीजी है. सरपंच की भतीजी का ग्राम मुरका निवासी सुभय आयम (22 वर्ष)से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं. शनिवार की रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था.
गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक की पिटाई
इसी बीच गांववालों और परिजनों ने युवक को पकड़ लिया. फिर क्या उन्होंने युवक की पकड़ कर पिटाई कर दी. उन्होंने युवक को पकड़ कर उसके दोनों हाथ बांध दिए. उसके बाद उसके कपडे उतार दिए. उन्होंने युवक को खूब पीटा. उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की. इतना ही न ही जब प्रेमिका बीच में बचाने आयी तो उसकी भी पिटाई कर दी. उसपर भी डंडे बरसा दिए. सरपंच परिवार ने इस कदर युवक को पीटा वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दूसरी तरफ किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में मामले में संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उसे गांव के लहन सिंह धुर्वे (46 वर्ष) और रामरुप (30 वर्ष) के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज किया गया है. फ़िलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.