CG Crime News: खौलते पानी डुबाया, फिर गर्म चिमटे से जलाया... प्रेमिका के लिए पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने की रची खौफनाक साजिश
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. जिसे सून किसी की भी रूह कांप जाए. एक पति ने दूसरी महिला से अवैध संबंध के चलते अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा.
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हैवानियत भरा मामला सामने आया है. जिसे सून किसी की भी रूह कांप जाए. एक पति ने दूसरी महिला से अवैध संबंध के चलते अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. उसका चेहरा गर्म पानी में डुबोकर मारने की कोशिश की. उसे गर्म चिमटे से जलाया.
मामला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वाड्रफनगर त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है. एक महिला न अपने पति और ससुराल वालों पर अमानवीय अत्याचार का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है. ससुराल वालों ने एक सप्ताह से बंधक बनाकर रखा और अत्याचार किया. वहीँ, पति ने उसे जान से मारने की कोशिश की. पीड़िता के अनुसार, आरोपी पति आकाश तिवारी वाड्रफनगर में चाणक्य अकैडमी चलाता है. उसका पति उसे प्रताड़ित करता है.
आरोपी पति आकाश तिवारी का अन्य महिला से अवैध संबंध है. जिससे वह शादी करना चाहता था. इसलिए उसे मारने की कोशिश की. पति ने उसके मुँह में कपडे ठूसकर गर्म पानी चेहरा डुबाने की कोशिश की. इतना ही नहीं उसे गर्म चिमटे से भी जलाया. इतना ही नहीं सास ससुर भी एक हफ्ते तक बंधक बनाकर बेरहमी से प्रताड़ित कर रहे थे.
हालांकि वो किसी तरह भाग निकली और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है. साथ तत्काल कार्वाई करते हुए आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. सास और ससुर फरार बताए जा रहे हैं. उनकी तालाशी की जा रही है. फ़िलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.