CG Breaking News: CG भारी बारिश का कहर! बाढ़ के पानी में बह गई कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल

CG Breaking News: जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बारिश तेज होने से बाढ़ की बहाव में कार बह गयी. जिसमे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत (Jagdalpur Rain News) हो गई.

Update: 2025-08-27 04:55 GMT

CG Breaking News

CG Breaking News: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश खूब कहर बरपा रही है. बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से लोगों की मौत हो रही है. इसी बीच जगदलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बारिश तेज होने से बाढ़ की बहाव में कार बह गयी. जिसमे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत (Jagdalpur Rain News) हो गई. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना दरभा थाना क्षेत्र के कांगेर घाटी की है. तमिलनाडु का रहने वाला परिवार कार से तीरथगढ़ जलप्रपात घूमने के लिये जगदलपुर जा रहा था. कार में  ड्राइवर समेत 5 लोग 43 वर्षीय राजेश, पत्नी पवित्रा 40 वर्ष, सौजन्या 7 वर्ष और सौमया 4 वर्ष सवार थे. राजेश रायपुर में रहकर ठेकेदारी करता था. जबकि उसका परिवार तमिलनाडु में रहता था. वो लोग रायपुर से होकर जा रहे थे.

जैसे ही कार कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में एनएच 30 पर दरभा के पास पहुंची बारिश तेज होने से बाढ़ की बहाव कार बह गया. मौका रझते ड्राइवर कूद गया और अपनी जान बचा ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. चारों को बचाने के लिए दरभा पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. लेकिन बहाव तेज होने के कारण किसी को बचाया नहीं जा सका. 

कार के बह जाने से एक परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसमे दो बच्चे भी शामिल है. पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद चारों के शव को बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाज अस्पताल जगदलपुर भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. 

 




Tags:    

Similar News