CG BMO Suspended: बीएमओ निलंबित, ACB ने 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था, स्वास्थ्य विभाग ने डाॅक्टर को किया सस्पेंड...
CG BMO Suspended: स्वास्थ्य विभाग ने रिश्वतखोर खंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते डाॅक्टर को रंगे हाथ पकड़ा था।
CG BMO Suspended: रायपुर। छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी सक्ती जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में पदस्थ थे। निलंबित डाॅक्टर का नाम राजेद्र कुमार पटेल है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, संभाग बिलासपुर को निर्धारित किया गया है। इस अवधि में वे मूलभूत नियम के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने के पात्र होंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने रिश्वत लेते पकड़े गए एक चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल, पद प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा, जिला सक्ती को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर द्वारा 17 अक्टूबर 2025 को डॉ. पटेल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद वे 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस अभिरक्षा में रहे। इस आधार पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है।
राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए डॉ. पटेल को 17 अक्टूबर 2025 से प्रभावशील निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, संभाग बिलासपुर को निर्धारित किया गया है। इस अवधि में वे मूलभूत नियम के अंतर्गत जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने के पात्र होंगे।