CG Bilaspur News: पुलिस से नशे में हुज्जतबाजी पर छुटभैय्या नेता और साथी की पुलिस ने जमकर की खातिरदारी, हवालात में बीती रात

CG Bilaspur News: शराब के नशे में गाड़ी चलाने के दौरान ट्रैफिक चेकिंग मे पकड़ाए छुटभैय्या नेता और उसके साथी ने ऊंची पहुंच होने का हवाला देकर पुलिस के साथ जमकर हुज्जतबाजी की। पुलिस ने शराबी छुटभैय्या नेता और साथी की जमकर खातिरदारी करते हुए हवालात में डाल दिया। रात भर हवालात में रहने के बाद आज प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया।

Update: 2025-09-14 14:07 GMT

CG Bilaspur News: बिलासपुर। नशे में गाड़ी चला कर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस से दुर्व्यवहार करने वाले छुटभैय्या नेता पूर्व सरपंच और उसके साथी की पुलिस ने जमकर खातिरदारी दारी की। अपना रसूख बताने वाले छुटभैय्या नेता और उसके साथी को हवालात में रात बितानी पड़ी। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

नशे में गाड़ी चलाने वालों और देर रात बिना वजह घूमने वालों तथा आपराधिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में समय-समय पर रात में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई चेकिंग पॉइंट लगा चेकिंग की जाती है। राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा भी इसका सुपरविजन किया जाता है। इस दौरान नशे में गाड़ी चलाने वालों और आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही की जाती है।

इसी क्रम में बीते शनिवार की रात शहर में विभिन्न चेकिंग पॉइंट बना चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान श्रीकांत वर्मा मार्ग की शुरुआत में नारायण प्लाजा के सामने चेकिंग पॉइंट तारबाहर पुलिस के द्वारा लगाया गया था। यहां से लिंगियाडीह निवासी लिंगियाडीह का पूर्व सरपंच अनिल राठौर शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए जा रहा था। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक कर चेकिंग करने पर वह नशे की हालत में ड्राइव करते हुए मिला। उसके साथ उसका एक साथी भी था। पुलिस टीम द्वारा विधिवत कार्यवाही करने पर अनिल राठौर भड़क गया और अपनी ऊंची पहुंच की धौंस दिखाने लगा।

पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार उसे समझाइश दी गई पर वह लगातार उग्र होकर पुलिस कर्मियों से उलझता रहा और विवाद करता रहा। उसका साथ देते हुए उसका साथी प्रतीक तिवारी भी पुलिस कर्मियों से हुज्जत करने लगा। विवाद का माहौल देखकर राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई। वहीं काफी टाइम तक समझाइश देने के बावजूद भी नहीं मानने पर पुलिसकर्मियों ने थाने से अतिरिक्त बल बुलवा कर पेट्रोलिंग गाड़ी में भरकर दोनों को थाने लाया गया और दोनों की। जमकर खातिरदारी की गई। अधिकारियों के निर्देश पर उन्हें रातभर लॉकअप में रखा गया फिर आज शाम प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया।

Tags:    

Similar News