CG Animesh Kujur: छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजूर ने रचा इतिहास, बनाया नया रिकॉर्ड, CM विष्णुदेव साय ने दी बधाई
CG Animesh Kujur: मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिमेष की यह उपलब्धि युवा शक्ति के आत्मविश्वास और सपनों की उड़ान का प्रतीक है। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है
CG Animesh Kujur: रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर भारत के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने युवा खिलाड़ी अनिमेष को बधाई देते हुए कहा कि आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिमेष की यह उपलब्धि युवा शक्ति के आत्मविश्वास और सपनों की उड़ान का प्रतीक है। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। प्रदेश सरकार युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम ने एक्स पोस्ट कर कहा...
हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है।
इससे पहले, अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
बधाई अनिमेष, आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।
छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक छोटे से गाँव घुइटांगर में 2 जून 2003 को एक बालक ने जन्म लिया नाम रखा गया अनिमेष कुजूर। खेतों की हरियाली, मिट्टी की खुशबू और ग्रामीण परिवेश के बीच पले-बढ़े अनिमेष को शायद खुद भी नहीं पता था कि एक दिन वह अपनी दौड़ से भारत और छत्तीसगढ़ का सिर गर्व से ऊँचा करेगा। उनके माता-पिता पिता अमृत कुजूर और माता रीना कुजूर, सामान्य ग्रामीण परिवार से थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे की शिक्षा और अनुशासन को लेकर कभी समझौता नहीं किया।
अनिमेश कुजूर की जीवनी : Animesh Kujur Biography Hindi:
पूरा नाम: अनिमेश कुजूर
जन्मतिथि: 2 जून 2003
जन्मस्थान: ग्राम घुइटांगर, जिला जशपुर, छत्तीसगढ़
माता-पिता: रीना कुजूर (माता), अमृत कुजूर (पिता)
भाई-बहन: दो भाई, जिनमें अनिमेश बड़े हैं और छोटे भाई का नाम अनिकेत कुजूर है।
बचपन–शिक्षा की पहली सीढ़ियाँ
अनिमेष का बचपन उनके पिता की नौकरी के चलते कई जगहों पर बीता। उनकी प्रारंभिक शिक्षा छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के वेडनर मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत थी। पाँचवीं कक्षा के बाद वे कांकेर आ गए, जहाँ उन्होंने सेंट माइकल स्कूल में पढ़ाई की।
छठवीं कक्षा में उनका चयन सैनिक स्कूल अंबिकापुर में हो गया – जो आगे चलकर उनके व्यक्तित्व और खेल जीवन में निर्णायक भूमिका निभाने वाला था। सैनिक स्कूल की सख्त दिनचर्या और अनुशासित जीवनशैली ने उन्हें न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि आत्मविश्वास और अनुशासन में भी तराशा।
कोरोना काल – खेलों की ओर पहला कदम
जब दुनिया कोरोना वायरस के कारण ठहर सी गई थी, तब अनिमेष के भीतर कुछ नया शुरू हो रहा था। 2020–21, जब सब कुछ बंद था, तब सैनिक स्कूल में रहकर उन्होंने खेलों की ओर रुचि लेना शुरू किया। उन्होंने खुद को ट्रैक पर दौड़ते पाया और जल्द ही यह जुनून में बदल गया। बिना किसी औपचारिक कोचिंग, बिना स्पेशल ट्रेनिंग – बस अपने प्रयास और जज़्बे के साथ वे दौड़ने लगे।
जिला स्तरीय पहचान – कांकेर से चमकते सितारे
एक दिन कांकेर जिले के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अनिमेष ने इसमें हिस्सा लिया – एक नहीं, दो नहीं, पाँच-पाँच इवेंट्स में।