Bilaspur Restaurant News: मंगाई पनीर, निकली हड्डी…रेस्टोरेंट के वेज खाने में मिली हड्डी, देखें Video

Bilaspur Restaurant News: ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एक रेस्टोरेंट से सामने आया है. यहाँ शाकाहारी पनीर के स्टार्टर में हड्डी मिली है.

Update: 2025-04-25 04:24 GMT
Bilaspur Restaurant News: मंगाई पनीर, निकली हड्डी…रेस्टोरेंट के वेज खाने में मिली हड्डी

Bilaspur Restaurant News

  • whatsapp icon

Bilaspur Restaurant News: क्या हो अगर आप वेजिटेरियन हो और आप रेस्टोरेंट में खाना खाने गए हो. आप वहां वेज खाना मंगाते हैं पर आपके खाने में नॉनवेज निकल जाये. एक ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित एक रेस्टोरेंट से सामने आया है. यहाँ शाकाहारी पनीर के स्टार्टर में हड्डी मिली है. 

वीडियो


वेज खाने में निकली हड्डी

जानकारी के मुताबिक़, मामला बिलासपुर के तखतपुर स्थित बग्गा जी रेस्टोरेंट का है. बग्गा जी रेस्टोरेंट बिलासपुर का जाना माना रेस्टोरेंट हैं. बुधवार की रात एक परिवार डिनर के लिए बग्गा जी रेस्टोरेंट गया हुआ था. वहां उन्होंने शाकाहारी पनीर का स्टार्टर ऑर्डर किया था. जैसे ही वो खाने लगते हैं उसमे से हड्डी का एक टुकड़ा निकलता है. खाने में हड्डी देख उनके होश उड़ गए. 

उन्होंने इसकी शिकायत रेस्टोरेंट स्टाफ से की. स्टाफ ने गलती स्वीकार की और माफी मांगी. जब रेस्टोरेंट मालिक को बुलाने को कहा गया तो उन्होंने फोन पर ही माफी मांगते हुए स्टाफ को जमकर फटकार लगाई. वहीँ उन्होंने खाने की वीडियो भी बनाई. जिसमे हड्डी का टुकड़ा नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पहले भी हो चुकी है घटना 

परिवार वालों का कहना है इससे पहले भी उनके साथ ऐसी घटना हो चुकी है. उनके परिवार के एक सदस्य रेस्टोरेंट में खाना खाने आये थे. उन्होंने एग करी ऑर्डर किया था. जिसमे से मांस का टुकड़ा निकला था. और फिर दोबारा यही घटना हुई है. मामले को लेकर खाद्य सुरक्षा निरीक्षक अविशा मरावी का कहना है कि परिवार से फोटो और वीडियो की मांगी गयी है. इस लापरवाही पर एक लाख तक का जुर्माना लग सख्त है. 

इधर, इस घटना के बाद लोगों में जमकर आक्रोश है. लोग बग्गा जी रेस्टोरेंट का विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मैसेज भी वायरल हो रहे हैं. जिसमे कहा गया है कि "बग्गा जी रेस्टोरेंट में धर्म भ्रष्ट किया जा रहा है शाकाहारी खाने में हड्डी का टुकड़ा मिल रहा है यह पहली बार नहीं दूसरी बार है बाहर से खाना बनाने वाले लाये गये हैं अपना नाम राजीव बता रहा है यह जांच का विषय है कि वह राजीव है या कोई और उसके (आधार कार्ड) की जांच की जाए और बग्गा जी रेस्टोरेंट काम जो मनमानी चल रही है उसकी जांच की जाए . " 

Tags:    

Similar News