CG News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत टिकट एजेंट ने मचाया उत्पात! यात्रियों से की गाली-गलौज, VIDEO हुआ वायरल

CG News: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर शराब के नशे में धुत टिकट एजेंट ने यात्रियों से गाली-गलौज शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानिए पूरी खबर।

Update: 2025-08-09 13:11 GMT

Bilaspur  News: शनिवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जब एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) पर ड्यूटी कर रहा टिकट एजेंट शराब के नशे में यात्रियों से अभद्रता करने लगा। घटना के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं मौके वारदात पर मौजूद रेलवे पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी टिकट एजेंट का नाम लोकेश कुमार है। चश्मदीद यात्रियों ने बताया कि वह टिकट लेने आए लोगों से गाली-गलौज कर रहा था और उनसे उलझ रहा था।


VIDEO हुआ वायरल

घटना के दौरान एक यात्री ने अपने मोबाइल में पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे यात्रियों में आक्रोश बढ़ गया है।

यात्रियों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर इस तरह की घटनाएं न केवल असुविधा पैदा करती हैं, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Similar News