Bilaspur News: चेक डैम में दो युवक डूबे, एक का शव बरामद,दूसरे का रेस्क्यू जारी

Bilaspur News: चेक डैम में नहाने उतरे दो दोस्त नदी में डूब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में एक शव लाश मिल गया है। दूसरे की तलाश अभी जारी है।

Update: 2025-06-08 11:50 GMT
चेक डैम में दो युवक डूबे, एक का शव बरामद,दूसरे का रेस्क्यू जारी
  • whatsapp icon

Bilaspur news: बिलासपुर। नहाने के लिए डैम उतरे दो दोस्त पानी में डूब गए। सूचना मिलने पर रेस्क्यू ऑपरेशन में एक युवक की लाश मिल गई है. दूसरे की तलाश जारी है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

शनिवार की शाम टिकरापारा निवासी ऋषभ कश्यप (22) और अभिजीत तिर्की (24) घूमने निकले हुए थे। दोनों घूमते– घूमते अरपा नदी में बने चेक डैम में पहुंचे। गर्मी ज्यादा होने के चलते दोनों डैम में नहाने उतर गए। नहाने के दौरान ऋषभ का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। अभिजीत उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह भी डूब गया। तेज बहाव के बीच फंस कर वह चिल्लाने लगा।

आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने स्थानीय मछुआरों को भेज उन्हें बचाने की कोशिश की। दोनों पानी की गहराई में समा गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर तोरवा पुलिस एसडीआरएफ की टीम को मौके पर लेकर पहुंची।

रात भर रेस्क्यू अभियान चलता रहा। अंधेरे के चलते सफलता नहीं मिली। आज सुबह से चलाए जा रहे रेस्क्यू में ऋषभ का शव बरामद हो गया। वही अभिजीत की जानकारी नहीं मिली। परिजन अभी भी नदी के तट में जमे हुए है। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने नदी,डैम में नहाने के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

Tags:    

Similar News