Bilaspur News: बिलासपुर पुलिस ने 100 से अधिक बैंक मैनेजरो की ली बैठक, ऑनलाइन ठगी और बैंक में सुरक्षा को लेकर की गयी चर्चा...
Bilaspur News: बैंक गार्ड ,लॉक सिस्टम ,अलार्म सिस्टम ,सीसीटीवी कैमरा ,सुरक्षा उपकरण , फ़ायर अलार्म संबंधित सुरक्षा आडिट पॉइंट पर भी किया गया चर्चा ।
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने बैंक संबंधित अपराधों को लेकर पुलिस लाइन में बैंको के मैनेजरों की बैठक ली गई। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर ASP राजेंद्र जायसवाल, ASP ग्रामीण अर्चना झा, IPS पूजा कुमार, CSP उमेश कुमार गुप्ता, DSP चकरभाठा कृष्ण कुमार पटेल मीटिंग में शामिल रहे।
मीटिंग में एसपी रजनेश सिंह ने बैंक मैनेजरों को कहा कि बैंकिंग फ़्रॉड ,एटीएम फ्रॉड ,ऑनलाइन ठगी, उठायी गिरी ,बैंक और पुलिस के समन्वय से दूर किया जा सकता है। दोनों ही संस्था का प्रमुख काम आम नागरिको की सेवा और सुरक्षा करना है। कुछ वर्षों में ऑनलाइन फ़्रॉड, एटीएम फ्रॉड की घटना के तरीको में बदलाव आया है, जिससे बैंक और पुलिस को अपडेट रहने के साथ साथ आम लोगो और ग्राहकों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में बैंक की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। बैंक मैनेजर, बैंक कर्मचारियों से अपेक्षा है कि वे बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों /नागरिकों को ऑनलाइन फ़्रॉड, एटीएम फ्रॉड, उठायी गिरी, लूट या छीना झपटी से बचने हेतु, पैसा निकालने से लेकर घर ले जाने तक सावधानी बरतने के लिए बताये। बैनर ,पोस्टर के माध्यम से जागरूक करे।
बैंक में बैंक गार्ड अनिवार्य रूप से हो, रजिस्टर रखे, प्रत्येक आने जाने वालों को रजिस्टर में इंद्राज करे, बैंक के अन्दर और बाहर रोड को कवर किए हुए सीसीटीवी कैमरा लगे हो और बीच बीच उनका मेंटेनेन्स कराये, जिससे कोई भी घटना होने पर सीसीटीवी फुटेज मिल सके। अलार्म सिस्टम, फ़ायर अलार्म , लॉक सिस्टम भी सभी बैंको में अनिवार्य रूप से हो।
गोल्ड लोन देने वाले बैंक गोल्ड लोन देने से पहले उसका आईडी कार्ड, आधार कार्ड और गोल्ड के बिल ज़रूर ले। पुलिस भी समय समय में चलित थाना /जन चौपाल के माध्यम से जागरूक करती आ रही है। पुलिस स्टाफ़ द्वारा लगातार बैंक चेकिंग और नाकेबंदी की करवानी की जा रही। एसपी द्वारा बैंक में सुरक्षा संबंधित किसी भी प्रकार की कमी हो तो दूर करने निर्देशित किया गया, जिससे बड़ी घटना से बचा जा सके।