Bilaspur News: पिकनिक मनाने गए रेलवे अधिकारी लापता, साला भी हुआ गायब... परिवार के साथ गए थे चुराघाट एनीकट

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिल्हा के चूराघाट एनीकट में पिकनिक मनाने गए रेलवे अधिकारी अचानक लापता हो गए. उनके साथ उनका साला भी गायब है. दोनों की तलाश की जा रही है.

Update: 2025-11-02 10:30 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिल्हा के चूराघाट एनीकट में पिकनिक मनाने गए रेलवे अधिकारी अचानक लापता हो गए. उनके साथ उनका साला भी गायब है. दोनों की तलाश की जा रही है. 

 रेलवे अधिकारी लापता

जानकारी के मुताबिक, घटना बिलासपुर जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट चूराघाट एनीकट का है. बिल्हा रेलवे कॉलोनी के रहने वाले रेलवे अधिकारी संतोष राम और उनका साला अनुज कुमार चूराघाट एनिकट से लापता हो गए है. संतोष राम रेलवे विभाग में एसएससी के पद पर पदस्थ हैं. 

पिकनिक मनाने गए थे एनीकट

रेल्वे अधिकारी संतोष राम अपनी पत्नी, बच्चे और साले अनुज कुमार साथ ही उनकी पत्नी-बच्चों के साथ पिकनिक मनाने चूराघाट एनिकट गए हुए थे. संतोष राम और उनके साले एनीकट में उतरकर नहा रहे थे. इसी बीच तेज बहाव आया और संतोष राम डूबने लगे. संतोष राम मदद के लिए आवाज देने लगे. अनुज कुमार उन्हें बचाने के लिए लेकिन वो भी बह गए. 

दोनों की तलाश जारी 

इस घटना के बाद से दोनों लापता है. दोनो को ढूंढने की कोशिश की गयी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिजनों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण भी पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने पर पर बिल्हा पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. 

तेज बहाव में बह गए 

एसडीआरएफ की टीम दोनों को खोजने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है दोनों तेज बहाव की बह गए है. फ़िलहाल दोनो की तलाश की जा रही है.

Tags:    

Similar News