Bilaspur News: 1 या दो नहीं बुजुर्ग ने निगला छह शेविंग ब्लेड, डॉक्टरों ने घंटों ऑपेरशन कर निकाला बाहर, मामला जान हो जाएंगे हैरान

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने (Bilaspur News) आया है. जिसे सुन हर को कोई हैरान रह गया. एक बुजुर्ग ने एक साथ 6 सेविंग ब्लेड निगल लिए. डॉक्टरों ने एक घंटे की सर्जरी के बाद 6 सेविंग ब्लेड निकालकर उसकी जान बचा ली है.

Update: 2025-09-15 10:23 GMT

Bilaspur News

Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने (Bilaspur News) आया है. जिसे सुन हर को कोई हैरान रह गया. एक बुजुर्ग ने एक साथ 6 सेविंग ब्लेड निगल लिए. डॉक्टरों ने एक घंटे की सर्जरी के बाद 6 सेविंग ब्लेड निकालकर उसकी जान बचा ली है. 




 


बुजुर्ग ने निगला सेविंग ब्लेड

ये हैरान कर देने वाला मामला उसलापुर का है. उसलापुर के रहने बुजुर्ग केपी मिश्रा(74) जिनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बुजुर्ग केपी मिश्रा कई बार अपने आप को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश करते रहते थे. आज एक साल पहले बुजुर्ग ने अपनी कलाई की नस काट ली थी. इसी बीच उसने एक नहीं, पूरे छह सेविंग ब्लेड निगल लिए. 

डॉक्टर ने ऑपरेशन से निकाला 

रविवार की सुबह बुजुर्ग ने छह सेविंग ब्लेड निगल लिए. उसके मुंह से थूक के साथ खून निकलने लगा. परिजन उसे तत्काल सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बारे में डॉक्टरों और पुरे नर्सिंग स्टाफ हैरान रह गए. इसकी सूचना सिम्स डीन प्रो. रमणेश मूर्ति को दी गई. मरीज की एक्स रे की गयी जिसमे ब्लेड साफ़ दिख रहा था. इसके बाद ऑपरेशन का निर्णय लिया गया और सभी विभाग के प्रमुख डॉक्टरों को इसकी सूचना दी गयी. 

 ईएनटी के एचओडी डॉ आरती पांडेय, डॉ. विद्या भूषण साहू, एनेस्थीसिया विभाग प्रमुख डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. शीतल दास की टीम ने ऑपरेशन किया. करीब दो घंटे तक ऑपरेशन चला. और दो घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टर ने ब्लेड निकाला. एंडोस्कोपी के जरिए ब्लेड निकाला गया. इस दौरान बड़ी सावधानी से ब्लेड निकला गया क्योंकि थोड़ी सी भी गलती से नली फट सकती या साँस रुक सकती थी हालांकि डॉक्टर ने कड़ी मशक्कत से ब्लेड निकाल दिया. 

सिम्स के डॉक्टरों की काफी सराहना की जा रही है. क्योंकि छुट्ठी के दिन भी उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए काम किया और पूरी टीम ने बुजुर्ग की जांच बचा ली.


Tags:    

Similar News