Bilaspur News: बीच सड़क नशेड़ियों को धुना: लड़कियों से कर रहे थे छेड़खानी, वीडियो हुआ वायरल

Bilaspur News: लड़कियों के साथ छींटाकशी करने पर दो नशेड़ियों की लड़कियों के दोस्तों ने सड़क पर पटक पटक कर जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए दोनों पक्षों के चार युवाओं को हिरासत में ले कार्यवाही की है।

Update: 2025-10-23 04:18 GMT

Bilaspur बिलासपुर l बिलासपुर में लड़कियों के साथ छींटाकशी करते हुए नशेड़ी युवकों ने गाली गलौज कर दी। जिसके बाद लड़कियों के साथ घूम रहे उनके दोस्तों ने नशेड़ियों की जमकर पिटाई कर दी। उन्हें बीच सड़क पर पटक पटक कर चप्पलों से पीटा। इसका वीडियो भी राहगीरों ने बना कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामसेतु से इंदिरासेतु के बीच बने नए रिवर व्यू में बाइक से तीन लड़के और दो लड़किया घूमने आए थे। वे यहां रुककर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दो बदमाश युवक नशा करके वहां पहुंच गए। उन्होंने लड़कियों के साथ छींटाकशी करते हुए उल्टे सीधे कमेंट्स पास करने शुरू कर दिए। जब लड़कों ने उन्हें मना किया तो नशेड़ियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद लड़कियों के साथ आए तीनों लड़कों ने नशेड़ियों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। उन्हें सड़क पर पटक पटक कर चप्पलों से पीटा। इस दौरान वहां घूमने पहुंचे अन्य लोगों और राहगीरों ने बीच बचाव नहीं किया और वीडियो बनाने में ही लगे रहे।

वहीं घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पुलिस को देखकर दो नशेड़ी युवकों में से एक नशेड़ी युवक ( जिसे जमीन पर पटक कर मारा जा रहा है) भाग गया। दूसरे नशेड़ी युवक और मारपीट करने वाले तीनों लड़कों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों पक्षों को थाना लाकर पूछताछ की गई। मिली जानकारी के अनुसार मार खाने वाले युवक बदमाश प्रवृत्ति के है और नशे में उन्होंने युवतियों से अभद्रता और गाली गलौज की थी,जिसकी वजह से विवाद बढ़ा । जबकि मारपीट करने वालों में एक बालिग और दो नाबालिग है।

पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार युवकों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की। दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे की शिकायत पर काउंटर अपराध दर्ज किया गया है। मार खाने वाले युवक का नाम लाला रजक निवासी टिकरापारा बिलासपुर है। जबकि मारने वालों में नागेश बंजारे निवासी तालापारा एवं उसके अन्य दो साथी है। पुलिस ने पक्ष के लाला रजक और दूसरे पक्ष के नागेश बंजारे के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है। वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।



Tags:    

Similar News