Bilaspur Highcourt News: शीतकालीन अवकाश खत्म, हाईकोर्ट में आज से नए रोस्टर के साथ की जाएगी नियमित सुनवाई

Bilaspur Highcourt News: कल 1 जनवरी को बिलासपुर हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश समाप्त हो गया है आज नए रोस्टर से हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू हो जाएगी। चार डिवीजन बेंच, दो स्पेशल बेंच के साथ ही 14 सिंगल बैंचों में सुनवाई की जाएगी।

Update: 2026-01-02 09:02 GMT

Bilaspur Highcourt News: बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश समाप्त हो गया है। अब आज दो जनवरी से नए रोस्टर के साथ मामलों की सुनवाई होगी। चार डिवीजन बेंचों, दो स्पेशल बेंच के साथ ही 14 सिंगल बेंचों में सुनवाई की जाएगी। शुक्रवार से यहाँ नियमित कामकाज शुरू हो रहा है।

जारी किये गये नए रोस्टर के अनुसार पहली डीबी में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा, जनहित याचिका, रिट अपील, हैबियस कार्पस पर सुनवाई करेंगे। जस्टिस संजय के अग्रवाल और संजय जायसवाल की दूसरी डीबी सभी क्रिमिनल मामले जो किसी डीबी में नहीं

हैं, फेमिली मैटर की फर्स्ट अपील, रिट पिटीशन पर सुनवाई करेगी। जस्टिस संजय अग्रवाल और जस्टिस अमितेंद्र किशोर प्रसाद की तीसरी डिवीजन बेंच में सभी सिविल मामले जो अन्य डीबी में न हों, कंपनी अपील, टेक्स मामले, इक्विटल अपील डीबी के रिट मामले सुने जायेंगे। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल चौथी डीबी में कमर्शियल अपीलेट डीबी मामले, सन 2016 से लगे एक्विटल अपील के मामले रिट पिटिशन्स पर सुनवाई होगी।

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा की अलग–अलग स्पेशल सिंगल बेंच भी रखी गई है। इनके अलावा जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस दीपक तिवारी जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय, जस्टिस डीबी गुरु, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल समेत 14 सिंगल बेंचे निर्धारित की गई हैं।

Tags:    

Similar News