Bilaspur Highcourt News: मिड डे मील मे लापरवाही: हेड मास्टर सहित तीन टीचर सस्पेंड: चीफ सिकरेट्री ने हाई कोर्ट को दी जानकारी
Bilaspur Highcourt News:–MDM मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने वाले एमडीएम प्रभारी, संकुल समन्वयक और हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है। चीफ सिकरेट्री ने शपथ पत्र के साथ कुछ इस तरह की जानकारी हाई कोर्ट में दी है। बता दे कि मीडिया रिपोर्ट को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है। बीते सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने चीफ सिकरेट्री काे नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ विस्तृत जवाब पेश करने का निर्देश दिया था।
High Court News
Bilaspur बिलासपुर। मंगला के शासकीय माध्यमिक स्कूल में बच्चों को खराब गुणवत्ता वाला मिड-डे मील परोसे जाने के संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट को हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान डिवीजन बेंच ने चीफ सिकरेट्री काे नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जवाब पेश करने का निर्देश दिया था।
डिवीजन बेंच के निर्देश पर चीफ सिकरेट्री ने जवाब पेश करते हुए बताया कि एमडीएम में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। एमडीएम बनाने वाली स्व सहायता समूह से काम छीनकर दूसरे समूह को जिम्मेदारी दी गई है। एमडीएम की लगातार मानिटरिंग की जा रही है।
मंगला के मिडिल स्कूल में बच्चों को 12 सितंबर 2025 को गुणवत्ताहीन मिड डे मील परोसा गया था। डिवीजन बेंच ने चीफ सिकरेट्री से जवाब मांगने के साथ ही बिलासपुर डीईओ को नोटिस जारी कर जांच का निर्देश दिया था। जांच में पाया गया कि हेडमास्टर सावित्री शर्मा को कल्याणी स्व-सहायता समूह, मंगला द्वारा बच्चों को निम्न गुणवत्ता वाला भोजन परोसे जाने की जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी। इस कारण खराब मिड-डे मील परोसे जाने की घटना हुई। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर, संयुक्त संचालक, शिक्षा ने 17 सितंबर 2025 को हेडमास्टर सावित्री शर्मा को निलंबित कर दिया था।
संकुल समन्वयक और मिड डे मील प्रभारी भी निलंबित:
शपथ पत्र में यह भी बताया गया कि डीईओ ने 7 अक्टूबर 2025 को कल्याणी स्व-सहायता समूह, मंगला के खिलाफ कार्रवाई के लिए कलेक्टर और डीपीआई को को जांच रिपोर्ट भेजी । इसके अलावा मिड-डे मील वितरण में खराब गुणवत्ता की सूचना नहीं देने के कारण संयुक्त संचालक, शिक्षा, बिलासपुर ने संकुल समन्वयक चंद्रकांत कश्यप को 10 अक्टूबर और मिड डे मील प्रभारी भावना तिवारी को 11 अक्टूबर को निलंबित कर दिया ।
बिल्हा एबीईओ को शो कॉज नोटिस:
मिड डे मील की निगरानी में लापरवाही के लिए बिल्हा की सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनीता ध्रुव को 10 अक्टूबर 2025 को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है । इसके अलावा, शिक्षक एलबी भावना बाजपेयी को मिड डे मील टेस्ट रजिस्टर में भोजन चखने के बाद उचित टिप्पणी नहीं करने पर 11 अक्टूबर 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं, आयुक्त, नगर निगम ने 9 अक्टूबर 2025 को मिड डे मील का प्रबंधन बिलासपुर के पहल ग्रुप को सौंप दिया है।
स्कूलों के लिए निर्देश जारी:
मिड डे मील की घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बिलासपुर के डीईओ ने 25 सितंबर 2025 को समूहों की सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं। डीपीआई ने मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने प्रदशभर के डीईओ को पत्र लिखकर जरुरी हिदायत दी है । हाई कोर्ट ने व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए कोर्ट कमिश्नर को बिलासपुर और रायगढ़ जिलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।