Bijapur Student Suicide: बीजापुर में कन्या आवासीय विद्यालय में 9वी की छात्रा ने की आत्महत्या, कमरे में इस हालात में पड़ी मिली लाश

Bijapur Student Suicide: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कन्या आवासीय विद्यालय में 9वी की छात्रा ने आत्महत्या कर (Bijapur Student Suicide) ली है. उसने पंखे में चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी.

Update: 2025-09-01 03:36 GMT

Bijapur Student Suicide

Bijapur Student Suicide: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. कन्या आवासीय विद्यालय में 9वी की छात्रा ने आत्महत्या कर (Bijapur Student Suicide) ली है. उसने पंखे में चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. 

मामला बीजापुर जिले के नैमेड कन्या पोर्टाकेबिन (आवासीय विद्यालय) का है. मृतक छात्रा की पहचान पिंकी कुरसम के रुप में हुई है. वह चिन्नाकवाली की रहने वाली थी. वो नैमेड कन्या आवासीय विद्यालय में रहकर नवीं कक्षा की पढ़ाई करती थी. छात्रा ने रविवार की शाम चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. 

जानकारी के मुताबिक़, रविवार की शाम उसके साथ पढ़ने वाले सभी छात्राएं खाने के लिए जा रही थी. उन्होंने पिंकी को भी कहा साथ जाने के लिए तो उसने कह दिया कमरे में ही खाना खायेगी. जब अन्य छात्राये खाना खाकर लौटी तो पिंकी कमरे में नहीं थी. तभी उन्होने देखा कपड़े सुखाने वाले बगल के कमरे का दरवाजा बंद था. उन्होंने काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी. 

जिसके बाद छात्राओं ने कमरे में बने वेंटिलेटर से अंदर झांककर देखा तो पिंकी नीचे फर्श पर पड़ी हुई थी. उन्होंने इसकी सूचना तत्काल आवासीय विद्यालय प्रबंधन को दी. पिंकी को अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीँ, इसकी सूचना मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी है. छात्रा के शव को मोर्चुरी में रखा गया है. जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पोस्टमार्टम के लिए टीम का गठन किया गया है. छात्रा ने क्यों आत्महत्या की अभी इसका पता नहीं चल पाया है. वहीँ, प्राथमिक जांच में पता चला है छात्रा पंखे में चुन्नी बांधकर फांसी लगा रही थी. लेकिन वो टूट गयी जिससे वो नीचे गिर गयी. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. 


Tags:    

Similar News