Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक 12 ढेर, बढ़ सकता है आंकड़ा

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर गुरुवार सुबह से हुई इस मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

Update: 2025-01-17 05:44 GMT

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर गुरुवार सुबह से हुई इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह संख्या और भी बढ़ सकती है. 

जानकारी के मुताबिक़, गुरुवार सुबह से सुरक्षाबल बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रहे थे.इसमें छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना कैडर के हार्ड कोर नक्सली बैठक में शामिल थे. ऑपरेशन में डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं केरिपु 229 बटालियन के जवान शामिल तेह.

इस दौरान  बीजापुर के मारूढ़बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. 

Tags:    

Similar News