CG NEWS : भिलाई स्टील प्लांट में अचानक लगी आग...ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर में अचानक हुआ धमाका, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

Update: 2025-08-16 07:20 GMT

दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया..ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर अचानक फट गया जिसके चलते भीषण आग लग गई.. वहीं इस हादसे के कारण प्लांट में अफरा-तफरी मच गई.वहीं घटना की जानकारी स्पात प्रबंधन को दी गई .. जिसके बाद BSP के दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

वहीं इस हादसे में बाद बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं..फिलहाल आग लगने के कारण पता नहीं चल सका हैं.अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह की जानहनि नहीं हुई है.. वहीं स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.

बतादें की एक महीने पहले भी BSP में हादसा हुआ था..इस दौरान कोक ओवन विभाग में बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच की गैलरी नंबर 38 अचानक भरभराकर ढह गई थी.इस हादसे में पूरा स्ट्रक्चर जमींदोज हो गया था.घटना के कारण कोक ओवन में उत्पादन कार्य काफी प्रभावित हुआ था.

Tags:    

Similar News