CG News: भिलाई स्टील प्लांट को मिला 228 करोड़ का टैक्स नोटिस, अब IIT ड्रोन से होगा सर्वे, जानिए पूरा मामला
Bhilai Steel Plant Ko Tax Notice: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई नगर निगम ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नगर निगम ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को एक साल का 228 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा है। साथ ही टैक्स जमा करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।
Bhilai Steel Plant Ko Tax Notice: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई नगर निगम ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नगर निगम ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को एक साल का 228 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने का नोटिस भेजा है। साथ ही टैक्स जमा करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।
नोटिस के बाद भी जमा नहीं किया टैक्स
जानकारी के मुताबिक, नगर निगम भिलाई की ओर से 27 अप्रैल 2019 को भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को कुर्की का नोटिस दिया गया था। इस नोटिस में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को संपत्ति कर की सही जानकारी देने के साथ ही शिक्षा उपकर की राशि भी कम देने के हवाले से दिया गया था। बताया जा तभी से यह मामला कोर्ट में है।
BSP की प्रॉपर्टी का होगा सर्वे
इस मामले में निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे का कहना है कि नगर निगम भिलाई ने भिलाई स्टील प्लांट (BSP) को एक साल का 228 करोड़ के प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की प्रॉपर्टी का IIT भिलाई के ड्रोन से सर्वे भी कराया जाएगा, जिसके लिए IIT भिलाई से संपर्क किया जा रहा है।
सार्वजनिक प्रॉपर्टी मानकर दिया किराए और लीज पर
नगर निगम के मुताबिक, भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की ओर से सार्वजनिक प्रॉपर्टी मानकर स्कूल, अस्पताल, धार्मिक और सामीजिक भवन को किराए और लीज पर दिया गया है। जिनकी ओर से उन्हें अच्छी खासी रकम भी मिल रही है। इसी प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर नगर निगम भिलाई और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के बीच खींचतान जारी है। बताया जा रहा है कि इसे लेकर नगर निगम भिलाई और भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के बीच कई बैठके भी हो चुकी है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी समाधान नहीं हुआ।