Bhilai Siscol Plant Accident: भिलाई के सिसकोल प्लांट में मजदूर की मौत, लोहे की प्लेट के नीचे दबकर गई जान, जानिए आखिर कैसे हुई घटना
Bhilai Ke Siscol Plant Me Hadsa: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई के सिसकोल प्लांट में एक मजदूर की लोहे की प्लेट के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना से प्लांट में हड़कंप मच गया है।
Bhilai Ke Siscol Plant Me Hadsa: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां के सिसकोल प्लांट में एक मजदूर की लोहे की प्लेट के नीचे दबकर मौत हो गई। घटना से प्लांट में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है।
सिसकोल प्लांट में हुआ बड़ा हादसा
यह हादसा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक मजदूर जब सिसकोल प्लांट में क्रेन चला रहा था, तभी उसके ऊपर लोहे की प्लेटे भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई है।
अचानक गिरी लोहे की प्लेट
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान लेखुराम कौशल के रूप में की गई है। लेखुराम हथखोज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सिसकोल कंपनी प्लांट में काम करता था। शनिवार सुबह जब लेखुराम प्लांट में क्रेन ऑपरेट कर लोहे की प्लेटे को एक जगह से दूसरे जगह पर रख रहा था, तभी लोहे की प्लेटे उसके ऊपर ही गिर गई, जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।
हादसे से प्लांट में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लेखुराम के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही इस घटना के संबंध में अन्य मजदूरों से भी पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि यह हादसा लापरवाही और क्रेन में तकनीकी खराबी के चलते हुई है।
बलौदाबाजार के कारखाने में 6 श्रमिकों की मौत
बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी की सुबह बलौदाबाजार भाटापारा जिले के मेसर्स रियल इस्पात एण्ड एनर्जी प्रा.लि के कारखाना में बड़ा हादसा हुआ था। यहां किल्न क्रमांक 1 के डस्ट सेटरिंग चेंबर के दूसरे फ्लोर में काम के दौरान विस्फोट हो गया और गर्म ऐश के बौछार से 6 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि 5 श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई
वहीं इस घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर सख्त कदम उठाया गया है। दुर्घटना की शुरुआती जांच में सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर कारखाना अधिनियम के तहत किल्न क्रमांक 1 के संचालन और मेंटेनेस सहित समस्त कार्यों पर तत्कल प्रतिबंधित लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।