Bastar News : इंद्रावती नदी में झाड़ियों और पत्थर के बीच मिला युवती का शव, सिर से लेकर दोनों हाथ गायब
Bastar News :
Bastar News : बस्तर जिले के इंद्रावती नदी में झाड़ियों और पत्थर के बीच एक युवती का शव देखा गया है। आश्चर्य की बात और जाँच का विषय यह है की युवती के सिर से लेकर दोनों हाथ गायब थे। मृतिका के पैर में गोदना से बिंदी गुदवाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला बस्तर जिले के मारडूम थाना क्षेत्र के ग्राम करला कोटापारा का है , जहां इंद्रावती नदी में झाड़ियों और पत्थर के बीच एक युवती का शव देखा गया है . पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव वालों ने सूचना दी है कि इंद्रावती नदी में एक महिला के शरीर का आधा शव नदी में झाड़ियों और पत्थर के बीच फसा हुआ है, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां शव को बाहर निकालने के बाद देखा गया कि दोनों हाथ नहीं होने के साथ सिर भी नही था।
युवती का शव कहा से आया, कौन है, ये भी पुलिस को अब तक पता नहीं चल पाया है। शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया है। पुलिस जाँच में जुटी है.